महाराष्ट्र में बीआरएस को कोई ‘वोट कटवा’ नहीं कहेगा : एआईएमआईएम सांसद जलील |

महाराष्ट्र में बीआरएस को कोई ‘वोट कटवा’ नहीं कहेगा : एआईएमआईएम सांसद जलील

महाराष्ट्र में बीआरएस को कोई ‘वोट कटवा’ नहीं कहेगा : एआईएमआईएम सांसद जलील

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 09:15 PM IST, Published Date : February 4, 2023/9:15 pm IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के चुनावी अखाड़े में कूदने की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की योजना का जिक्र करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल देश के किसी भी हिस्से में चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उनकी पार्टी एआईएमआईएम जहां भी जाती है उसे ‘‘वोट कटवा’’ कहा जाता है।

औरंगाबाद से लोकसभा के सदस्य जलील ने कहा कि महाराष्ट्र में बीआरएस को कोई ‘वोट काटने वाला’ नहीं कहेगा।

बीआरएस, एआईएमआईएम के बाद दूसरी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। बीआरएस पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जाना जाता था।

बीआरएस प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के रविवार को मुंबई से करीब 280 किलोमीटर दूर नांदेड़ में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करने की उम्मीद है।

जलील बीआरएस के कार्यक्रम के संबंध में ‘पीटीआई-भाषा’ से बात कर रहे थे। राव की पार्टी तेलंगाना से बाहर अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

जलील ने कहा, “महाराष्ट्र में पिछले चुनावों की तुलना में एआईएमआईएम अधिक संसदीय और विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पार्टी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में दो सीटों पर जीत हासिल की थी।

भाषा सुरेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers