शिवसेना में खींचतान के बीच ठाणे में निषेधाज्ञा लागू |

शिवसेना में खींचतान के बीच ठाणे में निषेधाज्ञा लागू

शिवसेना में खींचतान के बीच ठाणे में निषेधाज्ञा लागू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : June 25, 2022/3:11 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 25 जून (भाषा) शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत करने की पृष्ठभूमि में ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने जिले में निषेधाज्ञा जारी की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह आदेश 30 जून तक लागू रहेगा, जिसके तहत जुलूस के आयोजन, पोस्टर और तख्तियां प्रदर्शित करने के साथ-साथ हथियार रखने और ले जाने पर रोक है। इसी तरह के आदेश ठाणे के पुलिस आयुक्त की ओर से भी जारी किए गए हैं।

शिंदे और बड़ी संख्या में शिवसेना के विधायकों ने 21 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी और वर्तमान में वे असम के गुवाहाटी में हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers