ठाणे, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने लोक निर्माण विभाग में काम कर रहे एक सेक्शन इंजीनियर को एक ठेकेदार से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
एसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, आरोपी भोजवंत अमृतराव शिंदे ने ठेकेदार से उसके बिलों के भुगतान की स्वीकृति और जमानत राशि वापस करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
ठेकेदार ने एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एसीबी ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए इंजीनियर को पकड़ लिया।
एसीबी रायगढ़ की पुलिस उपाधीक्षक सुषमा सोनवाने ने बताया कि आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मराठी अदाकारा ने जेल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया
10 hours agoठाकरे ने एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से…
11 hours agoखबर महाराष्ट्र शिंदे शिवसेना
12 hours ago