शरद पवार नीत राकांपा ने अजित की पार्टी के खिलाफ 200 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं : रोहित पवार |

शरद पवार नीत राकांपा ने अजित की पार्टी के खिलाफ 200 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं : रोहित पवार

शरद पवार नीत राकांपा ने अजित की पार्टी के खिलाफ 200 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं : रोहित पवार

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 09:40 PM IST, Published Date : May 7, 2024/9:40 pm IST

पुणे, सात मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को रुपये बांटने जैसे कदाचार में कथित संलिप्तता के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत पार्टी के खिलाफ 200 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं। पार्टी विधायक रोहित पवार ने यह दावा किया।

महाराष्ट्र में बारामती लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ 10 अन्य सीट पर भी मंगलवार को मतदान हुआ।

बारामती लोकसभा सीट को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। शरद पवार पहले भी कई बार बारामती लोकसभा सीट जीत चुके हैं। उनकी बेटी सुप्रिया सुले 2009 से बारामती की सांसद हैं और चौथी बार इस सीट से चुनाव मैदान में हैं।

अजित पवार ने जुलाई 2023 में अपने चाचा व राकांपा के संस्थापक शरद पवार के खिलाफ बगावत की थी और एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल हो गये थे। अजित की पत्नी सुनेत्रा बारामती से सुले के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

राकांपा (एसपी) नेता रोहित पवार ने इंदापुर से विधायक दत्तात्रेय भरणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह किसी व्यक्ति को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं।

भरणे, अजीत पवार की पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।

पार्टी ने भरणे के खिलाफ निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि राकांपा विधायक ने मतदाताओं को डराया व धमकाया और इंदापुर में एक मतदान केंद्र पर अवैध तरीके से नियंत्रण कर लिया।

रोहित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी राकांपा (एसपी) ने सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राकांपा के खिलाफ 150 से अधिक गंभीर शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा, ”इनके अलावा 80 से 90 शिकायतें रुपये बांटने और डराने-धमकाने से संबंधित हैं।”

बारामती लोकसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी कविता द्विवेदी ने बताया कि उनके कार्यालय को राकांपा (एसपी) से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया, ”आज (मंगलवार), हमें राकांपा (एसपी) से प्रतिद्वंद्वी पार्टी के खिलाफ 26 से 27 शिकायतें प्राप्त हुईं। ये सभी शिकायतें कथित तौर पर रुपये बांटने, मतदाताओं को डराने-धमकाने, मतदान के लिए समय बढ़ाने की मांग से संबंधित हैं। कुछ मामलों में, हम पहले ही कार्रवाई कर चुके हैं जबकि कुछ मामलों में सत्यापन का काम जारी है। चुनाव अधिकारी इन शिकायतों पर संज्ञान ले रहे हैं।”

अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या अजित पवार गुट ने भी कोई शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर उन्होंने बताया कि दिन में ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

सुप्रिया सुले ने इंदापुर पहुंचकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरणे की कथित धमकी से जुड़ी घटना पर बात की और कहा कि वह इसके बारे में जानकर स्तब्ध हैं।

इस बीच, अजित पवार ने राकांपा (एसपी) के आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्होंने घटना पर भरणे का स्पष्टीकरण देखा है, जिसमें वह कह रहे थे कि उन्होंने विवाद में शामिल लोगों को शांत करने की कोशिश की थी और अगर उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया होता तो एक व्यक्ति की पिटाई हो गई होती।

रोहित पवार के आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, ”रोहित के पास सोशल मीडिया की एक बेहतरीन टीम है और वह असल काम करने के बजाय सोशल मीडिया पर हमेशा आगे रहते हैं।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)