शिवसेना सांसद भावना गवली प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुईं |

शिवसेना सांसद भावना गवली प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुईं

शिवसेना सांसद भावना गवली प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुईं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 20, 2021/4:12 pm IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना सांसद भावना गवली स्वास्थ्य का हवाला देते हुए धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुईं। उन्होंने ईडी से चिकनगुनिया संक्रमण के कारण अस्वस्थ होने की बात कही है।

एजेंसी ने 48 वर्षीय सांसद गावली को समन जारी कर बुधवार को पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिये कहा था।

गवली के वकील ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मामले के जांच अधिकारी के पास एक चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा किया है, जिसमें उनको हुई बीमारी के बारे में जानकारी दी गई है। गवली ने लगभग एक पखवाड़े के लिए पेशी से छूट मांगी है।

गवली महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं।

एजेंसी ने गवली को पहली बार 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कार्य प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए समय मांगा था।

एजेंसी ने सितंबर में उनके सहयोगी सईद खान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया था।

ईडी ने खान को हिरासत में लेते हुए एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष दावा किया कि था गवली ने लगभग 18 करोड़ रुपये की ”जालसाजी और धोखाधड़ी” करके खान के माध्यम से एक ट्रस्ट को एक निजी कंपनी में बदलने की आपराधिक साजिश रची। ईडी ने इसके अलावा भी उनपर कई आरोप लगाए थे।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers