ग्रामीण सेवा को मिशन के तौर पर लीजिए: नायडू ने युवाओं से कहा |

ग्रामीण सेवा को मिशन के तौर पर लीजिए: नायडू ने युवाओं से कहा

ग्रामीण सेवा को मिशन के तौर पर लीजिए: नायडू ने युवाओं से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : January 18, 2022/7:56 pm IST

अमरावती, 18 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने युवाओं से ग्रामीण सेवा को एक मिशन के तौर पर लेने की मंगलवार को अपील की और त्वरित ग्रामीण विकास की महत्ता पर बल दिया।

नायडू ने कहा, ‘‘त्वरित ग्रामीण विकास देश की उन्नति के लिए अहम है। उद्योग के दिग्गजों और युवाओं को महिला सशक्तीकरण पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए ग्रामीण सेवा को मिशन के तौर पर लेना चाहिए।’’

आंध्र प्रदेश के दौरे पर आए नायडू ने यहां निकट अतकुरु में अपने परिवार के ‘स्वर्ण भारत ट्रस्ट’ में विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास जनसांख्यिकीय लाभ और देश के युवाओं में अंतर्निहित प्रतिभा का लाभ लेने की कुंजी है।

नायडू ने युवाओं से कहा, ‘‘मैं युवाओं में ऊर्जा और नवोन्मेष की चाह को देखकर हमेशा उत्साहित होता हूं। अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें और हमेशा नवीनतम प्रौद्योगिकियों की जानकारी रखें।’’

उन्होंने व्यक्तिगत और निजी संस्थागत पहलों का आह्वान किया कि वे कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की पूरक बनें।

भाषा सिम्मी उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers