तांबे ने उन्हें टिकट से वंचित करने और परिवार को कांग्रेस से बाहर करने की साजिश का आरोप लगाया |

तांबे ने उन्हें टिकट से वंचित करने और परिवार को कांग्रेस से बाहर करने की साजिश का आरोप लगाया

तांबे ने उन्हें टिकट से वंचित करने और परिवार को कांग्रेस से बाहर करने की साजिश का आरोप लगाया

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 09:54 PM IST, Published Date : February 4, 2023/9:54 pm IST

नासिक, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानपरिषद के नव-निर्वाचित सदस्य सत्यजीत तांबे ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उन्हें टिकट से वंचित करने की साजिश रची थी।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनके पिता और निवर्तमान विधानपरिषद सदस्य सुधीर तांबे को गलत प्रत्याशी प्रपत्र दिया गया और यह उनके परिवार को पार्टी से बाहर करने की साजिश का हिस्सा था।

कांग्रेस ने नासिक संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सुधीर तांबे को फिर टिकट दिया था, लेकिन वह आखिरी क्षण में चुनावी मैदान से हट गये थे। उनके बेटे एवं प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सत्यजीत तांबे ने पार्टी के विरूद्ध बगावत करते हुए नामांकन पत्र भरा और वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए।

चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि पिता-पुत्र ने पार्टी के साथ दगाबाजी की।

सत्यजीत तांबे ने कहा, ‘‘ मैंने 22 वर्षों तक कांग्रेस के लिए काम किया, लेकिन 2022 में युवा कांग्रेस में कार्यकाल के समापन के बाद संगठन की सेवा करने के मौके से मुझे वंचित कर दिया गया, क्योंकि मेरे पिता विधान परिषद सदस्य थे।’’

उन्होंने कहा कि उनसे उनके पिता के स्थान पर चुनाव लड़ने को कहा गया है, लेकिन वह अनिच्छुक थे, क्योंकि वह संगठन के लिए काम करना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन बाद में मेरे पिता ने उनके स्थान पर मुझे चुनाव लड़ने को कहा, क्योंकि यह हमारे कार्यकर्ताओं की इच्छा थी। मैं (महाराष्ट्र के) अपने कांग्रेस प्रभारी एच के पाटिल के साथ बातचीत कर रहा था।’’

सत्यजीत ताबे ने कहा, ‘‘लेकिन 12 जनवरी को जो एबी फॉर्म हमें मिले, वे नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नहीं, बल्कि औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के थे।’’

उन्होंने कहा कि दोनों ही फॉर्म पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के हस्ताक्षर थे।

एबी नामांकन पत्र राजनीतिक दलों द्वारा अपने आधिकारिक उम्मीदवारों को दिये जाते हैं।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers