महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली का झटका लगने से किशोर की मौत |

महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली का झटका लगने से किशोर की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली का झटका लगने से किशोर की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : November 19, 2021/5:03 pm IST

ठाणे, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बारिश में खेलने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से 15 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कासरवडवली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेश बबशेत्ती ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को घोड़बंदर रोड पर हुई जब कक्षा 10 में पढ़ने वाला किशोर पीनू परेरा एक आवासीय परिसर में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। अधिकारी ने कहा कि परेरा बारिश में नंगे पैर खेल रहा था और वह एक पाइप के संपर्क में आ गया जिसमें से तार गया हुआ था।

उन्होंने कहा कि बिजली का झटका लगने के बाद किशोर को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)