इस कहानी का भी निष्कर्ष निकलना चाहिए: जूनियर एनटीआर ने आरआरआर के सीक्वल पर कहा |

इस कहानी का भी निष्कर्ष निकलना चाहिए: जूनियर एनटीआर ने आरआरआर के सीक्वल पर कहा

इस कहानी का भी निष्कर्ष निकलना चाहिए: जूनियर एनटीआर ने आरआरआर के सीक्वल पर कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 7, 2022/12:03 pm IST

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) दक्षिण भारत के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने कहा कि एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ का सीक्वल बनना चाहिए।

राजामौली की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अभिनय किया है। कहा जाता है कि फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में एक हजार करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

राजामौली की यह लगातार तीसरी सुपरहिट फिल्म है। इससे पहले ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और उसकी सीक्वल ‘बाहुबली : द कनक्लूज़न’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं।

‘आरआरआर’ की सफलता की खुशी में बुधवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जूनियर एनटीआर ने कहा कि प्रशंसक इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं, जो उचित है।

उन्होंने संवाददाताओं से हंसते हुए कहा,‘‘ मुझे पूरा भरोसा है कि अगर वह (सीक्वल) नहीं बनाते तो आप उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उन्हें ‘आरआरआर 2’ बनानी चाहिए और इसका भी कोई नतीजा निकलना चाहिए….।’’

वहीं राम चरण ने कहा, ‘‘अगर राजामौली सर ‘आरआरआर 2’ के बारे में विचार करते हैं तो यकीनन हम सभी खुश होंगे।’’

इसके जवाब में राजामौली ने कहा कि वह इस ओर विचार करेंगे और फिल्म बना कर उन्हें प्रसन्नता होगी।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)