आखिरी क्षण तक प्रकाश आम्बेडकर की वीबीए का इंतजार किया, अब भी इंतजार कर रहा हूं: राउत |

आखिरी क्षण तक प्रकाश आम्बेडकर की वीबीए का इंतजार किया, अब भी इंतजार कर रहा हूं: राउत

आखिरी क्षण तक प्रकाश आम्बेडकर की वीबीए का इंतजार किया, अब भी इंतजार कर रहा हूं: राउत

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 05:50 PM IST, Published Date : March 27, 2024/5:50 pm IST

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने अंतिम क्षण तक प्रकाश आम्बेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) का इंतजार किया और उनके (आम्बेडकर के) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए से बाहर निकलने की घोषणा के बावजूद उनका अब भी इंतजार किया जा रहा है।

राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी की अब भी राय है कि वीबीए के साथ बातचीत की जा सकती है।

राउत ने कहा, ‘‘हमने आखिरी क्षण तक वीबीए का इंतजार किया और अब भी इंतजार कर रहे हैं। हमने वीबीए को अकोला सहित पांच सीट की पेशकश की थी। हमारी अब भी राय है कि उनसे बातचीत की जा सकती है। सीट की संख्या पांच से बढ़ सकती है।’’

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और कहा कि वह राज्य में कुल 22 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

डॉ बी आर आम्बेडकर के पोते प्रकाश आम्बेडकर ने आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें अकोला निर्वाचन क्षेत्र से उनका नाम भी शामिल है।

राउत ने मंगलवार को कहा था कि वीबीए को चार सीट का प्रस्ताव दिया गया था और उनके साथ बातचीत अब भी जारी है।

उन्होंने दावा किया कि एमवीए उन सभी पांच सीट पर जीत हासिल करेगी, जिन पर वीबीए ने दावा किया है।

राउत ने कहा, ”इस कठिन समय में, संविधान को बचाने के लिए, उन्हें (प्रकाश आम्बेडकर को) विपक्ष के साथ सहयोग करना चाहिए।”

आम्बेडकर ने 23 मार्च को कहा कि वह शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन तोड़ रहे हैं और वह 26 मार्च को अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।

आम्बेडकर ने सोमवार को कहा था, ”मैं उनकी चार सीट वापस कर रहा हूं।”

एमवीए के दावे का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को आधिकारिक तौर पर अकोला सहित केवल तीन सीट की पेशकश की गई थी।

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट हैं, जो सीट की संख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश (80 सीट) के बाद दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से पांच चरणों में मतदान होगा।

भाषा सुरेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers