भाजपा महिला पार्षद की भूख हड़ताल को 10 पार्षदों का मिला समर्थन, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग पर 7 दिनोंं से अनशन जारी | 10 councilors support BJP hunger strike by women councilor,

भाजपा महिला पार्षद की भूख हड़ताल को 10 पार्षदों का मिला समर्थन, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग पर 7 दिनोंं से अनशन जारी

भाजपा महिला पार्षद की भूख हड़ताल को 10 पार्षदों का मिला समर्थन, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग पर 7 दिनोंं से अनशन जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 1, 2019/2:08 pm IST

जांजगीर-चाम्पा। नगर पंचायत बलौदा में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी की महिला पार्षद अंजू थवाईत, 7 दिनों से भूख हड़ताल कर रही है। बलौदा के वार्ड 14 के तालाब में पचरी का निर्माण, टेंडर प्रक्रिया के पहले ही कर दिया गया है। पचरी की गुणवत्ता भी बेहद खराब है। वार्ड की पार्षद अंजू थवाईत की आपत्ति के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर पचरी का निर्माण किया गया।

read more: नदी में बहे तीन युवक, बारिश के बीच युवकों को तलाशने में जुटा प्रशासन

आरोप है कि बलौदा नगर पंचायत में गड़बड़ी कहां तक होती होगी, उसे इसी बात से समझी जा सकती है कि पचरी का निर्माण, कार्य आदेश से पहले ही हो गया। मामले की शिकायत अफसरों को करने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पार्षद अंजू थवाईत, भूख हड़ताल पर बैठ गई, जो 7 दिनों से जारी है। भूख हड़ताल को 10 पार्षदों ने भी समर्थन दिया है। कल छठवें दिन तहसीलदार चर्चा के लिए पहुंचे और जांच की बात कही, लेकिन अनशनकारियों ने जांच और कार्रवाई के बाद भूख हड़ताल करने की बात कही। सातवें दिन कोई अधिकारी चर्चा के लिए नहीं पहुंचे।

read more: बेडरूम में कांग्रेस MLA की पत्नी ने बनाया वीडियो, कहा- मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते, थाने में करनी पड़ी शिकायत

पार्षदों का आरोप है कि नगर पंचायत में आर्थिक गड़बड़ी की गई है। इन मामलों में पीआईसी के बिना भुगतान किया गया है। पार्षदों का कहना है कि नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता की जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर, भूख हड़ताल की जा रही है। गंभीर मामले में कार्रवाई नहीं होने से भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है।

<iframe width=”949″ height=”534″ src=”https://www.youtube.com/embed/ICbTUg5bn0Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>