106 साल के मोहन पटेल ने दी कोरोना को मात, कहा- हिम्मत और हौसला और सकारात्म सोच बनाए रखें | 106-year-old Mohan Patel beats the Corona, said- Keep courage and courage and positive thinking

106 साल के मोहन पटेल ने दी कोरोना को मात, कहा- हिम्मत और हौसला और सकारात्म सोच बनाए रखें

106 साल के मोहन पटेल ने दी कोरोना को मात, कहा- हिम्मत और हौसला और सकारात्म सोच बनाए रखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : April 25, 2021/6:03 pm IST

सिवनीः जहां कोरोना ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है। वहीं सिवनी से एक पॉजटिव खबर आई, जहां 106 साल के बुजुर्ग मोहन पटेल ने कोरोना को मात दे दी। वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Read More: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ रासूका की कार्रवाई, इस अस्पताल के कर्मचारी हैं शामिल

दो सप्ताह पहले वो कोरोना संक्रमित हुए थे, उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने की बजाय होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया। समय पर दवाई ली और 14 दिन बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए। उन्होंने कहा कि हिम्मत और हौसला बनाए रखें और सकारात्म सोच रखें।

Read More: राजधानी अस्पताल में हुई अग्निकांड में एक और मरीज ने तोड़ा दम, अब तक 7 लोगों की हो चुकी है मौत