असम में वायुसेना के कर्मी के भेष में गश्त लगा रहे 11 लोग गिरफ्तार | 11 people arrested for patrolling in the guise of Air Force personnel in Assam

असम में वायुसेना के कर्मी के भेष में गश्त लगा रहे 11 लोग गिरफ्तार

असम में वायुसेना के कर्मी के भेष में गश्त लगा रहे 11 लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : November 17, 2020/12:59 pm IST

गुवाहाटी (असम), 17 नवंबर (भाषा) लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीप मंगलवार को वायुसेना के कर्मी के भेष में कथित रूप से गश्त कर रहे कम से कम 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अजारा थाने की टीम ने इन लोगों को हवाई अड्डे के समीप फौजी वर्दी में पाया।

गुवाहाटी पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (पश्चिम)सुप्रोतिव लाल बरुआ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनकी आवाजाही से संदेह उत्पन्न हुआ और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। हमने सभी को फर्जी पाया। हमने एक वाहन और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।’’

बरुआ ने बताया कि उनमें एक भोपाल का बीडीएस छात्र है और उसने बाकी 10 लोगों को वायुसेना के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के जाली नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र जारी किये थे और उन सभी को हवाई अड्डा क्षेत्र में गश्ती के लिए लाया गया था, जहां बोरझार वायुसेना स्टेशन भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers