पश्चिम एशिया के 13 देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये: डब्ल्यूएचओ | 13 countries in West Asia face cases of corona virus redesign: WHO

पश्चिम एशिया के 13 देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये: डब्ल्यूएचओ

पश्चिम एशिया के 13 देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये: डब्ल्यूएचओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 15, 2021/4:09 pm IST

बेरूत, 15 फरवरी (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या स्थिर हो रही है लेकिन स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 12 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये है।

डब्ल्यूएचओ के भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायरस के तीन नये स्वरूपों में से कम से कम एक स्वरूप इस क्षेत्र के 13 देशों में दर्ज किया गया है। उन्होंने हालांकि इन देशों के नाम नहीं बताये।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार सभी तीनों नये स्वरूप अधिक संक्रामक हैं।

अल मंधारी ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के लगभग 60 लाख मामलों की पुष्टि हुई है और लगभग 1,40,000 लोगों की मौत हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने लोगों से इस वायरस के खिलाफ एहतियाती उपायों को अपनाते रहने का आग्रह किया है।

संगठन ने कहा कि पूर्वी भूमध्यसागर के 12 देशों में 63 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया हैं।

अल-मंधारी ने कहा कि नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या कुछ खाड़ी देशों और लेबनान में बढ़ी है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में कुल मिलाकर स्थिति स्थिर हो गई है।

एपी

देवेंद्र उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)