पुडुचेरी में कोविड-19 के 13 नए मामले | 13 new cases of Kovid-19 in Puducherry

पुडुचेरी में कोविड-19 के 13 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 13 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : November 16, 2020/6:44 am IST

पुडुचेरी, 16 नवंबर (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। हाल के महीनों में पहली बार संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। वहीं, लगातार दो दिन यहां संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 95 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.67 फीसदी और 95.84 फीसदी है।

केंद्र-शासित प्रदेश में अब तक 36,337 लोग संक्रमित हो चुके हैं और फिलहाल 902 मरीजों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या 608 है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers