राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर इधर से उधर, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली | 14 officers of the State Administrative Service transferred

राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर इधर से उधर, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली

राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर इधर से उधर, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 14, 2019/1:55 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने गुरुवार को 8 आईएएस अफसरों के तबादलों के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इन अफसरों में नगर निगम से लेकर जिला पंचायत के अफसर के साथ डिप्टी कलेक्टर भी शामिल हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के तहत मूलचंद वर्मा को नगर निगम मुरैना का आयुक्त बनाया गया है, जबकि आरपी भारती को सीईओ जिला पंचायत भिंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एचपी वर्मा को सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार जैन को जिला पंचायत अलीराजपुर का सीईओ बनाकर भेजा गया है।

इसी तरह गजेन्द्र सिंह को सीईओ जिला पंतायत पन्ना, जगदीश गोमे को अपर कलेक्टर बैतूल, अजीत श्रीवास्तव को डिप्टी कलेक्टर देवास, मिलिंद ढोके को डिप्टी कलेक्टर खरगौन, बृजेश शर्मा को डिप्टी कलेक्टर गुना, डीएस रणदा को सीईओ जिला पंचायत खरगोन, एमएल त्यागी को सीईओ जिला पंचायत बैतूल के रुप में पदस्थ किया गया है।

यह भी पढ़ें : आठ आईएएस के तबादले, श्रीवास्तव उप सचिव मंत्रालय, जानिए किसे कहां भेजा गया 

वहीं पीसी शर्मा को सीईओ जिला पंचायत बालाघाट, नीलेश पारिख को सीईओ जिला पंचायत उज्जैन और अरुण श्रीवास्तव को गुना जिला पंचायत के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।