बाइडन ने चीन समर्थित क्रिप्टो कंपनी के भू स्वामित्व हासिल करने पर रोक लगाई |

बाइडन ने चीन समर्थित क्रिप्टो कंपनी के भू स्वामित्व हासिल करने पर रोक लगाई

बाइडन ने चीन समर्थित क्रिप्टो कंपनी के भू स्वामित्व हासिल करने पर रोक लगाई

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 10:23 AM IST, Published Date : May 14, 2024/10:23 am IST

वाशिंगटन, 14 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्योमिंग परमाणु मिसाइल बेस के निकट चीन समर्थित क्रिप्टोकरेंसी कंपनी को भूमि पर स्वामित्व हासिल करने से रोकने का आदेश जारी किया है।

इस आदेश के तहत कंपनी की ईकाई के तौर पर इस्तेमाल की जा रही फ्रांसिस ई. के निकट स्थित भूमि में किया गया निवेश वापस लेने के लिए कहा गया है।

आदेश में आंशिक रूप से चीनी सरकार के मालिकाना अधिकार वाली कंपनी ‘माइनवन पार्टनर्स लिमिटेड’ के स्वामित्व वाले कुछ उपकरणों को हटाने के लिए भी कहा गया है।

अमेरिका में विदेशी निवेश समिति के समन्वय के तहत विनिवेश आदेश जारी किया गया है। विदेशी निवेश समिति का काम राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के सिलसिले में कॉर्पोरेट सौदों की जांच करना होता है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)