रुझानों में 18 बीजेपी प्रत्याशी आगे, कांग्रेस 8 तो अन्य ने दो सीटों पर बनाई बढ़त, देखें कितना है अंतर | 18 BJP candidates ahead in trends Congress 8 and others lead in two seats

रुझानों में 18 बीजेपी प्रत्याशी आगे, कांग्रेस 8 तो अन्य ने दो सीटों पर बनाई बढ़त, देखें कितना है अंतर

रुझानों में 18 बीजेपी प्रत्याशी आगे, कांग्रेस 8 तो अन्य ने दो सीटों पर बनाई बढ़त, देखें कितना है अंतर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 10, 2020/5:21 am IST

भोपाल । दूसरा राउंड की गणना के बाद ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। ग्वालियर सीट से बीजेपी प्रत्याशी 2329 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल 1,487 से आगे चल रहे हैं। डबरा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी आगे चल रहीं हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मतगणना को लेकर बनाई रणनीति, अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर रहेंगे मौजूद

देखें वर्तमान सुबह 10: 42 की स्थिति-
बमोरी से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सिसोदिया 2705 वोटों से आगे

सांची विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी 5500 वोट से आगे
बदनावर से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह दत्तिगांव आगे, 8331 मतों से आगे चल रहे हैं भाजपा प्रत्याशी

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश उपचुनावों की मतगणना का महाकवरेज.. IBC24 पर देखिए विधानसभावार

अशोकनगर सीट से बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी 1324 वोटों से आगे
मुंगावली से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव आगे
अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह 2561 मतों से आगे चल रहे
सांची सीट पर दूसरे राउंड की गिनती में भाजपा की बढ़त बरकार है, 2346 वोट से प्रभुराम चौधरी आगे चल रहे हैं।

हाटपिपल्या से कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं। राजवीर सिंह बघेल 651 वोट से आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 28 सीटों पर मतगणना, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, www.ibc24.in पर देखें

7वें राउंड के बाद सुवासरा में बीजेपी के हरदीप सिंह डंग 7760 मतों से आगे चल रहे हैं।
हाटपिपल्या से बीजेपी के मनोज चौधरी 1730 मतों से आगे चल रहे हैं।