इंदौर में कोरोना के 18 नए मरीज और मिले, 2 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 1699 पहुंची | 18 new corona patients found in Indore, 2 broken, number of infected reached 1699

इंदौर में कोरोना के 18 नए मरीज और मिले, 2 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 1699 पहुंची

इंदौर में कोरोना के 18 नए मरीज और मिले, 2 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 1699 पहुंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : May 7, 2020/3:05 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में रोजाना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में 18 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं दो और मरीजों की मौत हो गई है। 595 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 

पढ़ें- श्योपुर जिले के गांव में लगी भीषण आग, आधा गांव जलकर हुआ खाक, कई पशु

पढ़ें- 3 माह की मासूम की कोरोना से मौत, मौत के बाद हुई कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि

यहां मौत का आंकड़ा 83 पहुंच चुका है। इंदौर में अब तक कुल 1699 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1021 है। 

पढ़ें- राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर 41 नए कोरोना संक्रमित, मध्यप्रदेश…

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कोरोना बुलेटिन के आधार पर इसकी पुष्टि की गई है। मध्यप्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 3138 पहुंच गई है। कुल एक्टिव केस 1854 और 1099 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 185 लोगों ने दम तोड़ा है।

 

 

 
Flowers