2 स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार, CRPF की टीम ने की कार्रवाई | 2 permanent warranty naxalite arrest, action by CRPF team

2 स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार, CRPF की टीम ने की कार्रवाई

2 स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार, CRPF की टीम ने की कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 25, 2019/9:40 am IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 2 स्थाई वारंटी नक्सलियों को सीआरपीएफ की 229 बटालियन ने गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सलियों पर पुलिस की टीम पर हमला करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस का सर्च अभियान अब भी जारी है। उसूर इलाके का मामला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: विवाह समारोह में युवती की फोटो खींचने पर विवाद, मारपीट में एक की मौत, दो घायल

इ्सस पहले गुरुवार की सुबह सर्चिंग पर निकली बीएसएफ और डीआरजी की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। जिसमें घटननास्थल का मुआयना करने पर 2 नग प्रेशर कुकर बम,28 नग एसएलआर के जिंदा राउंड,२ नग एसएलआर मैगजीन , रेडियो 2 नग , एच एच रेडियो सेट 2नग , पिट्ठू बैग 12 नग , सोलर प्लेट 1 नग , नक्सली साहित्य,खाना बनाने का बर्तन, एव अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई थी।

ये भी पढ़ें: मंत्री जीतू पटवारी ने कोचिंग सेंटर्स का लिया जायजा, सूरत की घटना के बाद दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हलांकि कुछ महीनों के भीतर कई नक्सलियों ने सरेंडर किया दिया है, पिछले महीने की बात करें तो, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्समर्पण कर दिया है। सभी नक्सली पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर्रापाड गांव के निवासी हैं।

 
Flowers