असम में कोरोना वायरस के 3756 नए मामले, 51 की मौत | 3756 new corona virus cases in Assam, 51 killed

असम में कोरोना वायरस के 3756 नए मामले, 51 की मौत

असम में कोरोना वायरस के 3756 नए मामले, 51 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : June 10, 2021/6:38 pm IST

गुवाहाटी, 10 जून (भाषा) असम में कोरोना वायरस के 3756 नए मरीजों की पुष्टि होने का बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 4,50,201 हो गए जबकि 51 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3844 हो गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में संक्रमण दर 3.07 प्रतिशत है। नए मामलों में से सबसे ज्यादा 323 कामरूप मेट्रोपोलिटन से आए हैं। इसके बाद 291 मामले कछार, 265 सोनितपुर और 236 तिनसुकिया जिले से मिले हैं।

इसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 47,081 है जबकि 3,97,929 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिनसे से 5123 लोग बृहस्पतिवार को संक्रमण से उबरे हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 45,83,621 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

भाषा

नोमान नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers