4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए, सार्वजनिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक, जुलूस पर भी मनाही, शादी, दशगात्र में 50 लोग हो सकेंगे शामिल | 4 Containment zones created, ban on public, political programs, ban on processions, wedding, 50 people will be included in Dasagatra

4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए, सार्वजनिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक, जुलूस पर भी मनाही, शादी, दशगात्र में 50 लोग हो सकेंगे शामिल

4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए, सार्वजनिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक, जुलूस पर भी मनाही, शादी, दशगात्र में 50 लोग हो सकेंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : March 23, 2021/11:16 am IST

भिलाई, छत्तीसगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने अहम निर्देश जारी किए हैं। 4 कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ सार्वजनिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाया गया है। 

पढ़ें- 10 दिन तक प्रभावित रहेंगे बैंकों के कामकाज! 27 मार्..

धार्मिक आयोजन और जुलूसों पर भी रोक लगाया गया है। शादी, दशगात्र जैसे आयोजनों में 50 लोग ही शामिल होंगे। आदेश 10 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।  

पढ़ें- छत्तीसगढ़ी में छपवाया शादी का कार्ड, बैलगाड़ी में नि… 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आज 1525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 527 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 12 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3962 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: बाल विवाह को कोर्ट ने करार दिया वैध, जानिए इस ऐतिहासिक फैसले के पीछे क्या थी वजह

आज 1525 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 25 हजार 678 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 12 हजार 511 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9205 हो गई है।