छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में 77,287 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, पॉजिटिविटी दर 14 प्रतिशत से 9% पर पहुंची  | 77287 corona patients became healthy in Chhattisgarh in a week, positivity rate reached 9% from 14%

छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में 77,287 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, पॉजिटिविटी दर 14 प्रतिशत से 9% पर पहुंची 

छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में 77,287 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, पॉजिटिविटी दर 14 प्रतिशत से 9% पर पहुंची 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 19, 2021/2:06 pm IST

रायपुर. 19 मई 2021। छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह (12 मई से 18 मई) में 77 हजार 287 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। यह इस दौरान प्रदेश में मिले नए कोरोना संक्रमितों से 24 हजार 816 अधिक है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। अभी प्रदेश की रिकवरी दर 89 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पॉजिविटी दर भी लगातार घट रही है। पिछले सप्ताह की शुरूआत में 12 मई को प्रदेश की पॉजिविटी दर 14 प्रतिशत थी, जो घटते-घटते 18 मई को नौ प्रतिशत पर पहुंच गई है। 

read more: छत्तीसगढ़ में मात्र इतने लोगों की टीम ने जांचे 20 लाख से अधिक सैंपल, पांच जिलों में वायरोलॉजी लैब…

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सैंपल जांच की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते सप्ताह कुल चार लाख 59 हजार 110 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान रोजाना औसतन 65 हजार 587 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में पिछले सप्ताह कोरोना से ठीक हुए 77 हजार 287 मरीजों में से 70 हजार 588 ने होम आइसोलेशन में तथा छह हजार 669 ने कोविड अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में इलाज कराकर कोरोना को मात दी है। इस दौरान 12 मई को 9035, 13 मई को 12 हजार 274, 14 मई को दस हजार 444, 15 मई को 11 हजार 475, 16 मई को दस हजार 144, 17 मई को 12 हजार 665 और 18 मई को 11 हजार 250 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

read more: पूर्व CM रमन सिंह खिलाफ FIR दर्ज, सिविल लाइन थाने में युवक कांग्रेस…

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक आठ लाख 23 हजार 113 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें संक्रमण के हल्के या बिना लक्षण वाले छह लाख 79 हजार 714 लोग होम आइसोलेशन में इलाज कराकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं एक लाख 43 हजार 399 मरीज कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद ठीक हुए हैं। कोरोना को शिकस्त देने वाले 83 प्रतिशत मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार लिया है।