ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 94 नए मामले | 94 new cases of Kovid-19 reported in Odisha

ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 94 नए मामले

ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 94 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 26, 2021/11:25 am IST

भुवनेश्वर, 26 फरवरी (भाषा) ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 94 नए मरीज सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,37,108 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने अधिकारियों को नये मामले में तीव्र वृद्धि को रोकने के लिए निगरानी एवं जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 56 नए पृथक-वास केन्द्रों में मिले। अन्य 38 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि संबलपुर जिले में सबसे अधिक 17 और बारगढ में सात नये मामले सामने आये।

राज्य में कोविड-19 के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को 89, बुधवार को 68 और मंगलवार को 62 नये मरीजों का पता चला था।

अधिकारी ने बताया कि मृतक संख्या 1,915 बनी हुई है जबकि उनमें 53 ऐसे मरीज थे जिनकी मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई।

राज्य में अभी 650 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,34,400 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि यहां अभी तक 82.77 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)