नूरपुर में लोगों से घर छोड़कर नहीं जाने की अखाड़ा परिषद की अपील | Akhara Parishad appeals to people not to leave their homes in Noorpur

नूरपुर में लोगों से घर छोड़कर नहीं जाने की अखाड़ा परिषद की अपील

नूरपुर में लोगों से घर छोड़कर नहीं जाने की अखाड़ा परिषद की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 1, 2021/10:57 am IST

प्रयागराज, एक जून (भाषा) अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में कथित तौर पर एक धर्म विशेष के लोगों के उत्पीड़न से आजिज आकर सैकड़ों हिंदू परिवारों के पलायन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नूरपुर गांव के लोगों से घर छोड़कर नहीं जाने की मंगलवार को अपील की।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, “नूरपुर गांव के लोग घर छोड़कर कहीं ना जाएं.. लड़ने के लिए आत्मबल रखें क्योंकि सरकार और हम सब संत महात्मा आप के साथ हैं और आप डरिये मत।”

उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि धर्म विशेष के गुरु इस घटना का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं। जहां आप की आबादी अधिक है, वहां आप हिंदुओं पर अत्याचार करोगे यह गलत बात है। इस तरह की वारदात होती है तो संत महात्मा, अखाड़ा परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा।”

भाषा राजेंद्र

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)