जरूरत के आधार पर हो रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन, बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश | Allocation of Remdesivir injection suo motu to be based on need: HC

जरूरत के आधार पर हो रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन, बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश

जरूरत के आधार पर हो रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन, बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : April 19, 2021/12:13 pm IST

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय की नापगुर पीठ ने सोमवार को कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण जरूरत के आधार पर हो । उसने केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार से सवाल भी किया कि राज्यों एवं जिलों के बीच इस दवा के वितरण में किस मापदंड का पालन किया जाता है। न्यायमूर्ति सुनील सुकरे और न्यायमूर्ति एस एम मोडक की खंडपीठ ने कहा कि यदि देश में कोविड-19 के 40 फीसद मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं तो रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन भी उसी प्रतिशत से होना चाहिए।

Read More: कोरोना मुद्दे पर बीजेपी की PC, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- सरकार नहीं मानती विपक्ष का सुझाव, राजधानी अस्पताल में हुई घटना के लिए सरकार जिम्मेदार

रेमडेसिविर कोविड-19 के गंभीर मरीजों में इस्तेमाल आने वाली सूचीबद्ध दवा है। कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते इस दवा की मांग अचानक बहुत बढ़ जाने पर केंद्र ने स्थिति के सुधरने तक पिछले सप्ताह उसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। न्यायमूर्ति सुकरे ने कहा, ‘‘ यदि महाराष्ट्र से 40 फीसदी कोविड-19 मामले आते हैं तो यही कहना सही है कि इस राज्य को 40 फीसद रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया जाए। आवंटन जरूरत के आधार पर हो न कि अन्य किसी गैर प्रासंगिक आधार पर।’’

Read More: 30 अप्रैल तक शादी समारोह पर लगा बैन! जिला प्रशासन ने कहा- किसी को ​नहीं मिलेगी वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति

अदालत ने केंद्र एवं राज्य सरकारों को 21 अप्रैल तक हलफनामे देकर यह बताने को कहा कि रेमडेसिविर के विनियमन एवं वितरण में किस मापदंड का पालन किया जाता है। अदालत ने कोविड-19 महामारी, अस्पतालों की कमी तथा जनता के सामने आ रही अन्य परेशानियों के मुद्दे पर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। अदालत ने महाराष्ट्र में विभिन्न जिलों के बीच रेमडेसिविर के आवंटन में ‘असमानता एवं मनमानेपन’ को लेकर महाराष्ट्र सरकार की खिंचाई भी की। एक याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत से कहा कि ठाणे की तुलना में नागपुर को कम रेमडेसिविर दी गयी है।

Read More: ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 कोरोना मरीजों की मौत, छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल का है मामला