आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की मंजूरी के विरोध में नोएडा में चिकित्सकों ने ओपीडी बंद की | Ayurveda doctors shut down OPD in Noida to protest against grant of surgery

आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की मंजूरी के विरोध में नोएडा में चिकित्सकों ने ओपीडी बंद की

आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की मंजूरी के विरोध में नोएडा में चिकित्सकों ने ओपीडी बंद की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : December 11, 2020/12:07 pm IST

नोएडा, 11 दिसम्बर (भाषा) केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों को मरीजों की सर्जरी किए जाने की अनुमति देने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर शुक्रवार को नोएडा के चिकित्सकों ने अपने निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लीनिकों के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) को बंद कर विरोध जताया।

चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों के हित में सरकार इस निर्णय को तत्काल वापस ले।

आईएमए की नोएडा शाखा के अध्यक्ष डॉ. एनके शर्मा ने बताया कि आईएमए के आह्वान पर आज गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी निजी अस्पतालों, क्लिनिकों और नर्सिंग होम की ओपीडी 12 घंटे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पंजीकृत 470 निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम में ओपीडी बंद है लेकिन आपात सेवाएं जारी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से मरीजों का हित प्रभावित होगा और कई साल की पढ़ाई करने वाले एमबीबीएस, एमएस सर्जनों का मनोबल गिरेगा।

भाषा सं

देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers