बीएसएफ ने कठुआ में आईबी पर भूमिगत सुरंग का पता लगाया | BSF detects underground tunnel on IB in Kathua

बीएसएफ ने कठुआ में आईबी पर भूमिगत सुरंग का पता लगाया

बीएसएफ ने कठुआ में आईबी पर भूमिगत सुरंग का पता लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : January 23, 2021/9:47 am IST

जम्मू, 23 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान द्वारा बनाई गई एक और भूमिगत सुरंग का शनिवार को पता लगाया। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला।

पिछले 10 दस दिनों में बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में इस तरह की दूसरी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। सांबा और कठुआ जिलों में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है।

गौरतलब है कि इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 13 जनवरी को 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस नई सुरंग को पाकिस्तान की ओर से 150 मीटर लंबी और लगभग 30 फुट गहराई तथा तीन फुट व्यास वाली माना जा रहा है।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)