प्रतिबंध खत्म होने के बाद शाकिब के स्वागत के लिए तैयार बांग्लादेश | Bangladesh ready to welcome Shakib after ban is over

प्रतिबंध खत्म होने के बाद शाकिब के स्वागत के लिए तैयार बांग्लादेश

प्रतिबंध खत्म होने के बाद शाकिब के स्वागत के लिए तैयार बांग्लादेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 28, 2020/11:03 am IST

ढाका, 28 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश क्रिकेट टीम भ्रष्टाचार रोधी रोधी नियम के उल्लंघन के दोषी पाये जाने के बाद एक साल की सजा पूरा करने जा रहे हरफनमौला शाकिब अल हसन का स्वागत करने के लिए तैयार है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक भारतीय सट्टेबाज से संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने पर शाकिब पर 29 अक्टूबर 2019 को दो साल का प्रतिबंध लगाया था जिसमें से एक साथ निलंबित प्रतिबंध था। उनका यह प्रतिबंध गुरुवार को पूरा हो जाएगा।

शाकिब ने इसके बाद कई बार स्वीकार किया कि अधिकारियों को सूचना नहीं देने में उनसे गलती हुई।

बांग्लादेश के टी20 टीम के कप्तान माहमुदुल्लाह ने कहा कि टीम ड्रेसिंग रूम में शाकिब के स्वागत का इंतजार कर रही है।

माहमुदुल्लाह ने कहा, ‘‘हमारा खिलाड़ी वापस आ रहा है।’’

ईएसपीनक्रिकइंफो के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि शाकिब इतने वर्षों से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। हम सभी ड्रेसिंग रूम में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर अच्छा लग रहा है कि हम उसे देख सकते हैं, उससे बात कर सकते हैं और उसके साथ समय बिता सकते हैं।’’

यह 33 साल का हरफनमौला खिलाड़ी अभी अमेरिका में है और अगले महीने उनके बांग्लादेश लौटने की संभावना है।

शाकिब के साथ पिछले 13 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे माहमुदुल्लाह ने कहा, ‘‘ शाकिब एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि उसे फिर से लय हासिल करने में देर नहीं लगेगी। मुझे विश्वास है कि क्रिकेट के मैदान में उतरते ही वह इसे वापस पा लेंगे।’’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा कि शाकिब घरेलू क्रिकेट के जरिये राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।

उन्होने कहा, ‘‘ हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैदान पर वापस आ रहा है। उसे अब घरेलू टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करना होगा क्योंकि हमें अभी कोई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं खेलनी है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)