बेल्जियम कोविड-19 महामारी के बाद जारी पहली फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर | Belgium tops first FIFA rankings released after Covid-19 epidemic

बेल्जियम कोविड-19 महामारी के बाद जारी पहली फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर

बेल्जियम कोविड-19 महामारी के बाद जारी पहली फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 17, 2020/12:33 pm IST

ज्यूरिख, 17 सितंबर (एपी) कोरोना वायरस के कारण बंद फुटबॉल गतिविधियां सितंबर में बहाल हुई और महामारी के बाद गुरूवार को जारी पहली फीफा पुरूष विश्व रैंकिंग में पांच महीने बाद भी बेल्जियम शीर्ष पर कायम है।

शीर्ष चार स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें बेल्जियम के बाद 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस, ब्राजील और इंग्लैंड शामिल हैं।

मौजूदा यूरोपीय और यूएफा नेशन्स लीग चैम्पियन पुर्तगाल दो पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

फीफा दिसंबर के शुरू में 2022 विश्व कप के लिये यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप तय करेगा और नवंबर के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद रैंकिंग से इसकी वरीयता तय होगी।

शीर्ष 10 रैंकिंग की यूरोपीय टीमों को ग्रुप में शीर्ष वरीयता मिलेगी जिसमें केवल विजेता ही कतर में होने वाले फाइनल्स टूर्नामेंट के लिये सीधे क्वालीफाई करेगी। तीन और टीमें मार्च 2022 में होने वाले प्ले आफ के जरिये क्वालीफाई करेंगी।

विश्व कप मेजबान कतर की रैंकिंग 55 है।

एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers