भारतीय टीम ने एशियाई ओपन पिकलबॉल में तीन स्वर्ण और दो कांस्य जीते |

भारतीय टीम ने एशियाई ओपन पिकलबॉल में तीन स्वर्ण और दो कांस्य जीते

भारतीय टीम ने एशियाई ओपन पिकलबॉल में तीन स्वर्ण और दो कांस्य जीते

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 09:54 PM IST, Published Date : May 7, 2024/9:54 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत ने वियतनाम में एशियाई ओपन पिकलबॉल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर दमदार प्रदर्शन किया।

मिश्रित युगल ‘इंटरमीडिएट 35+ वर्ग में’ सचिन पाहवा और प्रियंका छाबड़ा की जोड़ी ने रुबेन हेलबर्ग और चितलदा हेमासी पर 11-9, 5-11, 11-9 की रोमांचक जीत से स्वर्ण पदक हासिल किया।

ईशा लखानी और पेई चुआन काओ ने महिला युगल ओपन वर्ग में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए डांग किम नगन और टायक के को हराकर देश के लिए दूसरा स्वर्ण जीता।

पुरुष युगल स्पर्धा में अनिकेत पटेल और रोहित पाटिल ने निक एलेसेंड्रो इसागन और लेस्टर गा को कड़े मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 5-11, 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की।

विजय मेनन ने पुरुष एकल ‘एडवांस 35+ वर्ग ’ में यू हसन चेर को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।

प्रियंका छाबड़ा ने महिला एकल ‘इंटरमीडिएट 35+ वर्ग’ में मारिसा फोंगसिरिकुल को हराकर कांस्य पदक जीता।

पिकलबॉल टेनिस, टेबल-टेनिस और बैडमिंटन का मिला-जुला रूप है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)