भर आई TMC की महिला विधायक की आंखें, जब पता चला नहीं दिया गया विधानसभा चुनाव का टिकट, कई नेता उतरे सड़कों पर | Bengal election: Some Trinamool Congress leaders express displeasure over non-receipt of tickets

भर आई TMC की महिला विधायक की आंखें, जब पता चला नहीं दिया गया विधानसभा चुनाव का टिकट, कई नेता उतरे सड़कों पर

भर आई TMC की महिला विधायक की आंखें, जब पता चला नहीं दिया गया विधानसभा चुनाव का टिकट, कई नेता उतरे सड़कों पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 5, 2021/4:03 pm IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और इसे लेकर कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। सतगछिया से चार बार की विधायक सोनाली गुहा को जब यह पता चला कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया है तो वह रोने लगीं।

Read More: पीतल के सामान पर चढ़ाई सोने की पॉलिश, फिर Gold बताकर बेच दिया 5 लाख 70 हजार रुपए में

किसी समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी सहयोगी रही गुहा ने कहा, ‘‘ईश्वर ममता-दीदी को अच्छी समझ और सम्मति दें, मैं शुरू से उनके साथ हूं।’’ दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में अच्छी पकड़ रखने वाले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम ने कहा कि जो लोग पार्टी से प्यार करते हैं उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय लोग जो चाहेंगे मैं वहीं करूंगा।’’

Read More: Road Safety World Series 2021: जमकर बोला सचिन-सहवाग का बल्ला, बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हराया

इस्लाम के कुछ समर्थकों ने विरोध में क्षेत्र में सड़कों को अवरूद्ध कर दिया और टायर जलाये। उत्तरी 24 परगना में अमदांगा के मौजूदा तृणमूल कांग्रेस विधायक रफीकुर रहमान के समर्थकों ने उनका नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं होने पर इलाके में राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

Read More: रेत माफिया अब भी बेलगाम! इतनी चौकसी के बाद भी क्यों नहीं हो पा रहा माफिया पर कंट्रोल?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनावों के सिलसिले में 291 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की। टिकटों के बंटवारे में युवाओं, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े समुदायों पर जोर दिया गया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 274 नए संक्रमितों की पुष्टि, 3 कोरोना मरीजों की मौत