बायोकॉन ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया | Biocon ties up with Libs Pharmacytutica to introduce generic drugs in Brazil

बायोकॉन ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया

बायोकॉन ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : March 29, 2021/2:30 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये वहां की लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया है।

बायोकॉन लि. ने एक बयान में कहा कि कंपनी की इकाई बायोकॉन फार्मा ने ब्राजील में जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया है। मूल रूप से उत्पादित दवाओं की पेटेंट अवधि समाप्त होने के बाद समान रसायन का उपयोग कर विभिन्न कंपनियों द्वारा बनायी जाने वाली दवाएं जेनेरिक दवाएं कहलाती हैं।

बयान के अनुसार इस भागीदारी से बायोकॉन की जेनेरिक दवाएं लातिन अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगी। दोनों कंपनियों के बीच भागीदारी 2017 से है जब ब्राजील में जैव प्रौद्योगिकी से जुड़ी दवा त्रासतूजुमाब पेश की गयी थी। बायोकॉन लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मित्तल ने कहा कि लिब्स के साथ भागीदारी बढ़ने के साथ हमें लातिन अमेरिकी देशों में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)