टीकरी बॉर्डर के पास हरियाणा के किसान का शव पेड़ से लटका मिला | Body of Haryana farmer found hanging from tree near Tikri border

टीकरी बॉर्डर के पास हरियाणा के किसान का शव पेड़ से लटका मिला

टीकरी बॉर्डर के पास हरियाणा के किसान का शव पेड़ से लटका मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : February 7, 2021/10:03 am IST

चंडीगढ़, सात फरवरी (भाषा) केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करने वाले हरियाणा के जींद के एक किसान का शव रविवार को टीकरी बॉर्डर प्रदर्शन स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय किसान ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है।

बहादुरगढ़ नगर थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा, ‘किसान करमवीर सिंह जींद के एक गाँव का रहनेवाला था। वह एक पार्क में एक पेड़ से लटका मिला। पार्क टीकरी बॉर्डर से लगभग दो किलोमीटर दूर है।’

उन्होंने बताया कि उसका शव सुबह मिला।

पुलिस के अनुसार, मृतक द्वारा कथित तौर पर लिखे गए सुसाइड नोट में लिखा है, ‘प्रिय किसान भाइयो, मोदी सरकार बस तारीख के बाद तारीख ही दे रही है… कोई नहीं जानता कि इन काले कृषि कानूनों को कब वापस लिया जाएगा।’

दो हफ्ते पहले, हरियाणा के एक अन्य किसान ने टीकरी बॉर्डर पर कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया था। बाद में दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

दिसंबर में, पंजाब के एक वकील ने टीकरी बॉर्डर से कुछ किलोमीटर दूर कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

इससे पहले, एक सिख संत राम सिंह ने भी सिंघू बॉर्डर के पास कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

भाषा कृष्ण नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers