सीआईएसएफ जवान ने दिल्ली मेट्रो के यात्री की जान बचाई | CISF jawan saves life of Delhi Metro passenger

सीआईएसएफ जवान ने दिल्ली मेट्रो के यात्री की जान बचाई

सीआईएसएफ जवान ने दिल्ली मेट्रो के यात्री की जान बचाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : February 19, 2021/1:56 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने दिल्ली मेट्रो में बेहोश हो गए 45 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बचाई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना इंद्रप्रस्थ स्टेशन पर बृहस्पतिवार शाम सात बजकर 40 मिनट पर हुई। व्यक्ति (द्वारका-नोएडा) मेट्रो से उतरने के बाद प्लेटफॉर्म पर बेहोश हो गया था। सीसीटीवी फीड की निगरानी ड्यूटी पर तैनात कर्मी अनिल गुंजा ने जैसे ही यह देखा वह व्यक्ति को देखने के लिए तत्काल आए और आपात उपचार प्रक्रिया सीपीआर दी, जिसके बाद वह होश में आ पाया।

व्यक्ति शहर के उत्तर नगर ईस्ट के रहनेवाला है और उसे निकटतम अस्पताल ले जाया गया और जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। सीपीआर एक आपात चिकित्सकीय प्रक्रिया है और इसे तब किया जाता है जब हृदय की गति रुक जाए। सीआईएसएफ के पास ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा का जिम्मा है।

भाषा स्नेहा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)