सीएमए सीजीएम इंडिया ने पश्चिमी ढुलाई गलियारे पर पाइथन ट्रेन सेवा शुरू की | CMA CGM India launches Python train service on Western Haulage Corridor

सीएमए सीजीएम इंडिया ने पश्चिमी ढुलाई गलियारे पर पाइथन ट्रेन सेवा शुरू की

सीएमए सीजीएम इंडिया ने पश्चिमी ढुलाई गलियारे पर पाइथन ट्रेन सेवा शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : February 3, 2021/1:38 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) निजी नौपरिवहन कंपनी सीएमए सीजीएम इंडिया ने गेटवे रेल फ्रेंट लि. के साथ मिलकर पश्चिम माल गलियारे पर पहली ट्रेन सेवा शुरू की है।

सीएमए सीजीएम समूह ने एक फरवरी से पश्चिमी माल ढुलाई गलियारे (डब्ल्यूडीएफसी) पर सीएमए सीजीएम-गेटवेरेल पाइथन ट्रेन सेवा शुरू की है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह रेल सेवा राजस्थान के न्यू किशनगढ़ जंक्शन से शुरू की गई है।

बयान में कहा गया है कि इस निजी रेल सेवा से हरियाणा और राजस्थान के गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी, नीमराणा औद्योगिक क्षेत्रों को फायदा होगा। इसके अलावा इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से मुंदड़ा के अलावा गुजरात के पीपावाव बंदरगाह के बीच अंतरराष्ट्रीय कार्गो का तेजी से रेल परिवहन भी सुनिश्चित हो सकेगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers