कार हादसाः दो लापता यात्रियों के शव चेनाब नदी से मिले | Car accident: Bodies of two missing passengers found in Chenab river

कार हादसाः दो लापता यात्रियों के शव चेनाब नदी से मिले

कार हादसाः दो लापता यात्रियों के शव चेनाब नदी से मिले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : June 9, 2021/2:00 pm IST

बनिहाल/जम्मू, नौ जून (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पिछले महीने एक कार के चेनाब नदी में गिरने के बाद से लापता छह में से दो लोगों के शव केंद्र शासित प्रदेश के रियासी जिले की नदी में से बुधवार को मिले।

पुलिस ने बताया कि 19 मई को एक कार बिजनौर जा रही थी लेकिन रास्ते में रामबन जिले के चंदरकोटे इलाके में दौगीपुल्ली -करोल के पास कार का चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और यह नदी में गिर गई। इसमें सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों को नदी में से निकाल लिया गया था जिसमें से एक की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य का पता नहीं चल सका था। उन्हें सेना के गोताखोरों समेत पुलिस और स्वयंसेवकों ने काफी ढूंढा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “ दो शव रियासी में तलवारा में नदी में से बरामद हुए हैं जिनकी पहचान मोहम्मद अफज़ान (26) और मोहम्मद अज़ीम (24) के तौर पर हुई है जो बिजनौर (उप्र) के रहने वाले हैं। ”

उन्होंने कहा कि शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अन्य लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers