चीन ने राष्ट्र ध्वज के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डालने के लिये कानून में किया संशोधन | China amends law to put wilful insult of national flag into crime category

चीन ने राष्ट्र ध्वज के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डालने के लिये कानून में किया संशोधन

चीन ने राष्ट्र ध्वज के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डालने के लिये कानून में किया संशोधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : October 17, 2020/1:01 pm IST

हांगकांग, 17 अक्टूबर (एपी) चीन की ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ की स्थायी समिति ने शनिवार को एक कानून में संशोधन प्रस्ताव पारित कर राष्ट्र ध्वज एवं चिह्न के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डाल दिया है।

पिछले साल हांगकांग में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान चीनी झंडे का अपमान किये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

नया कानून एक जनवरी से प्रभावी होगा। इसके तहत ध्वज और चिह्न को सार्वजनिक रूप से इरादतन जलाने, फाड़ने और विरूपति करने आदि की जांच की जाएगी।

यह संशोधित कानून हांगकांग और मकाऊ में कार्यालयों पर भी लागू होगा।

एपी सुभाष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)