चीन ने अंतत: बाइडन व हैरिस को उनकी जीत पर बधाई दी | China finally congratulates Biden and Harris on their victory

चीन ने अंतत: बाइडन व हैरिस को उनकी जीत पर बधाई दी

चीन ने अंतत: बाइडन व हैरिस को उनकी जीत पर बधाई दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 13, 2020/12:28 pm IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 13 नवंबर (भाषा) चीन ने अपनी शुरुआती झिझक दूर करते हुए अंतत: जो बाइडन और कमला हैरिस को उनकी जीत पर शुक्रवार को बधाई दी और कहा कि वह अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करता है।

बाइडन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए हैं। हैरिस उप राष्ट्रपति चुनी गई हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम अमेरिकी चुनाव पर अमेरिका के अंदर और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रियाओं पर नजर रख रहे हैं।’’ उनसे जिक्र किया गया था कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और विश्व के कई नेताओं ने 77 वर्षीय बाइडन को बधाई दी है।

वांग ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करते हैं और बाइडन तथा हैरिस को बधाई देते हैं और हम समझते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम अमेरिकी कानूनों और प्रक्रियाओं के तहत निर्धारित किए जाएंगे।’

चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हार मानने से इनकार किए जाने के बाद चीन ने डेमोक्रेट प्रत्याशी बाइडन को बधाई नहीं दी थी।

वांग ने नौ नवंबर को बाइडन को उनकी जीत पर बधाई देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम देश के कानूनों और प्रक्रियाओं द्वारा निर्धारित होने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप के चार साल के कार्यकाल में चीन-अमेरिका संबंध सबसे खराब दौर में थे।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)