विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा 2021-22 से लागू नहीं होगी : यूजीसी | Common entrance test for admission to universities will not come into effect from 2021-22: UGC

विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा 2021-22 से लागू नहीं होगी : यूजीसी

विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा 2021-22 से लागू नहीं होगी : यूजीसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : July 18, 2021/3:23 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण शिक्षण सत्र 2021-20 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) को लागू नहीं किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि विश्वविद्यालयों में प्रवेश साझा प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

यूजीसी ने ट्वीट किया है, ‘‘मौजूदा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पुरानी प्रक्रिया के अनुसार ही होगा। केन्द्रीय विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) को संभवत: शिक्षण सत्र 2022-23 से लागू किया जा सकता है।’’

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के नयी शिक्षा नीति, 2020 में दिए गए सुझाव के अनुसार, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूसीईटी के तौर-तरीकों पर ध्यान देने के लिए एक समिति का गठन किया है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers