दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से हटा जापान | Corona virus positive found removed from competitions in Momota, Thailand, Japan

दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से हटा जापान

दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से हटा जापान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 3, 2021/1:48 pm IST

नई दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) । दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम (जापान) थाईलैंड में होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं से हट गई है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"> Kento Momota
tests positive for COVID-19  <br><br>Japan withdraws
singles and doubles players from YONEX Thailand Open and TOYOTA Thailand
Open.<a
href="https://twitter.com/hashtag/HSBCbadminton?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HSBCbadminton</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/BWFWorldTour?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BWFWorldTour</a><a

href="https://t.co/FSmEx3KJ9f">https://t.co/FSmEx3KJ9f</a></p>&mdash;
BWF (@bwfmedia) <a
href="https://twitter.com/bwfmedia/status/1345710854180720641?ref_src=twsrc%5Etfw">January
3, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

पिछले साल जनवरी में मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ घंटों बाद कुआलालंपुर हवाई अड्डे जाते समय रास्ते में कार दुर्घटना के बाद मोमोटा की नजरें बैंकॉक में होने वाली प्रतियोगिताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी पर टिकी थी। कार दुर्घटना के दौरान मोमोटा की आंख में चोट लगी थी जिसने उनका करियर खतरे में पड़ गया था।

ये भी पढ़ें- Covid 19 vaccine के ​लिए Co-WIN ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘विश्व बैडमिंटन महासंघ और थाईलैंड बैडमिंटन संघ (बीएटी) पुष्टि कर सकते हैं कि जापान के पुरुष एकल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा आज थाईलैंड के बैंकॉक आते हुए तोक्यो के नरिता हवाई अड्डे पर अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।’’

इसमें कहा गया, ‘‘जापान के राष्ट्रीय संघ ने इसके बाद अपने सभी एकल और युगल खिलाड़ियों को योनेक्स थाईलैंड ओपन (12-17 जनवरी 2021) और टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी 2021) से हटा लिया है।’’

दुर्घटना के बाद पिछले हफ्ते पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 26 साल के मोमोटा ने आल जापान चैंपियनशिप का खिताब जीता था और दो जनवरी में तोक्यो के किटा के राष्ट्रीय ट्रेनिंग केंद्र में बाकी राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग जुड़े थे।

ये भी पढ़ें- एक और एक्ट्रेस चढ़ी NCB के हत्थे, होटल में दबिश देकर ड्रग पैडलर को रंगे हाथों किया

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘जापान की पूरी टीम को तीन जनवरी को बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए बैंकॉक की यात्रा करनी थी।’’