पशु तस्करी मामला: विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से संरक्षण देने की याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत | Court to hear plea seeking protection from arrest of Vinay Mishra

पशु तस्करी मामला: विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से संरक्षण देने की याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत

पशु तस्करी मामला: विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से संरक्षण देने की याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : June 7, 2021/6:59 pm IST

कोलकाता, सात जून (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को आदेश दिया कि वह पशु तस्करी मामले के आरोपी विनय कुमार को केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण (सीबीआई) के समक्ष पेश होने का आदेश देने संबंधी अदालत के पूर्व फैसले में संशोधन को लेकर आरोपी की याचिका पर सुनवाई करेगी।

न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने आदेश दिया कि मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण देने और सीबीआई के समक्ष डिजिटल माध्यम से पेश होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर नौ जून को सुनवाई हागी।

मिश्रा के वकील ने अदालत से कहा कि याचिकाकर्ता भारत से बाहर है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस लंबित है।

मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

मिश्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य ने इस मामले में जांच की सीबीआई को मंजूरी नहीं दी थी, इसलिए यह जांच उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

मिश्रा ने अदालत के 22 अप्रैल के उस आदेश में संशोधन की अपील की जिसमें आरोपी से सीबीआई के समक्ष तीन मई को पेश होने को कहा गया है।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers