रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी सीमाशुल्क अधिकारी को जमानत | Customs officer accused in bribery case granted bail

रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी सीमाशुल्क अधिकारी को जमानत

रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी सीमाशुल्क अधिकारी को जमानत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 10, 2021/11:39 am IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने टीवी स्क्रीन के आयातक से रिश्वत लेने के आरोप में पिछले महीने सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गए सीमाशुल्क अधिकारी को जमानत दे दी।

विशेष न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमचाला ने तुगलका बाद में सीमाशुल्क विभाग के अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में तैनात निरीक्षक संदीप राठी को राहत प्रदान करते हुए कहा कि जांच में पूछताछ के लिये आरोपी की जरूरत नहीं है।

राठी को उसी कार्यालय में तैनात अधीक्षकों सुरेन्द्र सिंह और अजित कुमार के साथ 18 मई को गिरफ्तार किया गया था जबकि वे कथित रूप से मांगी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत की पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये ले रहे थे।

भाषा जोहेब अनूप

अनूप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers