डीएचएफएल घाटे से उबरी, जनवरी-मार्च तिमाही में 97 करोड़ रुपये का मुनाफा | DHFL recovers from losses, gains Rs 97 crore in January-March quarter

डीएचएफएल घाटे से उबरी, जनवरी-मार्च तिमाही में 97 करोड़ रुपये का मुनाफा

डीएचएफएल घाटे से उबरी, जनवरी-मार्च तिमाही में 97 करोड़ रुपये का मुनाफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 6, 2021/11:53 am IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 96.75 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

कॉरपोरेट दिवाला प्रक्रिया के तहत चल रही कंपनी डीएचएफएल को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,507.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 13,095.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को 15,051.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष में घाटा 13,455.81 करोड़ रुपये था।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय घटकर 2,060.57 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,160.98 करोड़ रुपये रही थी।

इस समय कंपनी का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नियुक्त एक प्रशासक के हाथ है। यह पहली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी कंपनी है जिसके दिवालियेपन का समाधान करने के लिए इसका मामला राष्ट्रीय कंपनी विधि ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) के समक्ष भेजा है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)