भारती एंटरप्राइजेज से चार प्रमुख संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगा ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट |

भारती एंटरप्राइजेज से चार प्रमुख संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगा ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट

भारती एंटरप्राइजेज से चार प्रमुख संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगा ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 09:56 AM IST, Published Date : May 16, 2024/9:56 am IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (बीआईआरईटी) ने भारती एंटरप्राइजेज से चार प्रमुख परिसंपत्तियों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

बयान में कहा गया, वाणिज्यिक संपत्तियों का उद्यम मूल्य करीब 6,000 करोड़ रुपये आंका गया है। इसके साथ ही भारती 8.53 प्रतिशत की स्वामित्व हिस्सेदारी के साथ बीआईआरईटी में दूसरी सबसे बड़ी इकाई धारक बन जाएगी।

इसमें कहा गया, ‘‘ ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भारती एंटरप्राइजेज से चार ग्रेड ए परिसंपत्तियों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिग्रहण में 6,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर कुल 33 लाख वर्ग फुट की मार्की वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं। ’’

ब्रुकफील्ड के एशिया प्रशांत क्षेत्र के रियल एस्टेट प्रमुख एवं प्रबंध भागीदार अंकुर गुप्ता ने कहा, ‘‘ हमें इस रणनीतिक उद्यम के माध्यम से भारती के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए खुशी हो रही है..’’

भारती एंटरप्राइजेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक हरजीत कोहली ने कहा कि लेनदेन के साथ ब्रुकफील्ड अपने दो प्रबंधित वाहनों के जरिए मूल रूप से भारती रियल्टी द्वारा विकसित चार प्रमुख संपत्तियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिक होगा।

कोहली ने कहा, ‘‘ आरईआईटी में 8.5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ भारती उच्च गुणवत्ता वाली संपत्तियों के सूचीबद्ध खंड में सार्थक स्वामित्व के जरिए ब्रुकफील्ड के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने को उत्साहित हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)