डीएसएमबी ने 'स्पुतनिक-5' टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की: डॉ रेड्डीज | DSMB recommends third stage trial of 'Sputnik-5' vaccine: Dr Reddy's

डीएसएमबी ने ‘स्पुतनिक-5’ टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की: डॉ रेड्डीज

डीएसएमबी ने 'स्पुतनिक-5' टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की: डॉ रेड्डीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 11, 2021/8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने सोमवार को कहा कि डाटा एवं सुरक्षा निगरानी बोर्ड (डीएसएमबी) ने कोविड-19 के टीके ”स्पुतनिक-5” के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की है।

हैदराबाद की दवा कंपनी ने एक बयान में कहा कि डीएसएमबी ने स्पुतनिक -5 टीके के दूसरे चरण के परीक्षण संबंधी सुरक्षा डाटा की समीक्षा की और तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की। साथ ही बिना किसी संशोधन के क्लीनिकल परीक्षण जारी रखने की सिफारिश की।

पिछले साल सितंबर में डॉ. रेड्डीज और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने स्पुतनिक 5 टीके के क्लीनिकल परीक्षण और भारत में वितरण के अधिकारों के लिए साझेदारी की थी।

भाषा

शफीक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers