दिल्ली में 'हिरासत में प्रताड़ित' करने के मामले के पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की सिफारिश | Delhi recommends one lakh rupees each to victims of 'custodial harassment' case

दिल्ली में ‘हिरासत में प्रताड़ित’ करने के मामले के पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की सिफारिश

दिल्ली में 'हिरासत में प्रताड़ित' करने के मामले के पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की सिफारिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : February 23, 2021/8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सिफारिश की है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस के कर्मियों द्वारा ‘हिरासत में प्रताड़ित’ करने के एक मामले के दो पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये दे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकरी दी।

इससे पहले आयोग ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में दिल्ली पुलिस की इस अर्जी को स्वीकार नहीं किया कि चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, ‘‘इसलिए संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं की जा सकती है।’’

आयोग ने एक बयान में कहा कि एनएचआरसी ने दिल्ली में पुलिस द्वारा हिरासत में प्रताड़ित करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को दो पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की सिफारिश की है।

भाषा नोमान अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers