दिल्ली लगभग दो महीने में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए | Delhi reported the highest number of cases in a day of Covid-19 in nearly two months

दिल्ली लगभग दो महीने में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए

दिल्ली लगभग दो महीने में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 2, 2020/1:40 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 2,509 नए मामले सामने आए जो लगभग दो महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सामने आए नए 2,509 मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 1.79 लाख से अधिक हो गई है।

इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,481 हो गई है।

मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 2,312 नए मामले सामने आए थे।

शहर में आज उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 16,502 हो गई, जबकि कल यह संख्या 15,870 थी।

बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को संक्रमण से होने वाली मृतक संख्या बढ़कर 4,481 हो गई जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,79,569 पहुंच गए।

दिल्ली में संक्रमित होने की दर 8.7 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की दर 88 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 846 से बढ़कर 894 हो गई।

भाषा शुभांशि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)