कर्नाटक में कलबुर्गी से हिंडन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू | Direct flight service from Kalburgi to Hindon begins in Karnataka

कर्नाटक में कलबुर्गी से हिंडन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू

कर्नाटक में कलबुर्गी से हिंडन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : November 18, 2020/11:50 am IST

कलबुर्गी,(कर्नाटक), 18 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित हिंडन हवाई अड्डे के बीच बुधवार को सीधी विमान सेवा की शुरूआत हुयी। इस ​सेवा को क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (आरसीएस- उड़ान) के तहत झंडी दिखायी गयी ।

पिछले साल बोली प्रक्रिया के बाद स्टार एयर को आरसीएस-उड़ान-तीन के तहत इस मार्ग पर उड़ान के लिये सेवा शुरू करने की अनुमति दी गयी थी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि विमानन कंपनी सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करेगी और 50-सीटों वाले एम्ब्रेयर-145 लक्जरी विमान को परिचालन के लिये उतारेगी ।

बयान में कहा गया है कि इस मार्ग पर उड़ान सेवा के साथ स्टार एयर के विमान 16 मार्ग पर उड़ान भरेंगे ।

हिंडन हवाई अड्डा नयी दिल्ली से 30 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है। कलबुर्गी हवाई अड्डा जिला मुख्यालय से 13.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। देश में टीयर-दो और टीयर-तीन शहरों के बीच हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए उड़ान सेवा के तहत विमान सेवा की शुरुआत की गयी।

भाषा रंजन रंजन आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers