यूरोपीय संघ ने डेटा के अनुचित इस्तेमाल को लेकर अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज किया | EU registers case against Amazon over improper use of data

यूरोपीय संघ ने डेटा के अनुचित इस्तेमाल को लेकर अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज किया

यूरोपीय संघ ने डेटा के अनुचित इस्तेमाल को लेकर अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : November 10, 2020/2:21 pm IST

लंदन, 10 नवंबर (एपी) यूरोपीय संघ के नियामकों ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के खिलाफ व्यापार में अनुचित व्यवहार का मामला दायर किया है।

नियामकों का आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनी उसके मंच का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट के खिलाफ अनुचित लाभ लेने को डेटा का इस्तेमाल कर रही है।

ईयू के कार्यकारी आयोग ने मंगलवार को कहा कि इन आरोपों को कंपनी के पास भेज दिया है।

आयोग ने कहा कि वह अमेजन द्वारा प्रणालीगत तरीके से गैर-सार्वजनिक कारोबारी आंकड़ों के इस्तेमाल पर गौर कर रहा है। इसके जरिये अमेजन प्रतिस्पर्धा के सामान्य जोखिमों से बच रही है और फ्रांस तथा जर्मनी में अपनी ई-कॉमर्स सेवाओं में एकाधिकार के लिए इनका इस्तेमाल कर रही है। ये दोनों यूरोपीय संघ में अमेजन के दो सबसे बड़े बाजार हैं।

एपी अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)